लोहाघाट। आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा के संयुक्त चिकित्सा शिविर आयोजित कर लोगों को काफी राहत मिलने के साथ दोनों पैथियो की भी जानकारी दी जा रही है ।आयुष विभाग के सचिव डॉ पंकज पांडे के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक शुक्ला एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक नगरकोटी के दिशानिर्देशन में खर्ककार्की गांव में संयुक्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आयुर्वेद से 110 तथा होम्योपैथी से 109 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया गया।
आयुर्वेदिक चिकित्सा का डा0 संतोष राणा ,फार्मेसिस्ट अजय भट्ट एवं अनुसेवक डूंगरराम तथा होम्योपैथिक चिकित्सा का जिला चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 भूपेंद्र प्रसाद तथा फार्मेसिस्ट सुगंध श्रीवास्तव ने सहयोग किया। इधर मढवा के होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ0पी0 एस0 पांगती ने सेराड गांव में शिविर लगाकर 68 रोगियों का उपचार किया। इन शिविरों में लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय भी बताए गए।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!