चंपावत।आखिरकार सीएमओ डॉ देवेश चौहान के प्रयास रंग ला गए हैं।जिला चिकित्सालय में महिला चिकित्सक डॉ ममता सोंतियाल की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक द्वारा तैनाती कर दी गई है। इस आशय का आदेश यहां पहुंच गया है। जिला चिकित्सालय में महिला चिकित्सक न होने से पहले यहां कुछ समय तक विभिन्न अस्पतालों से 10-10 दिनों के लिए महिला चिकित्सकों को संबद्ध किया गया था। उसके बाद उनके आदेश की समयावधि समाप्त होने के बाद यहां महिला चिकित्सक न होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस संबंध में सीएमओ डॉ देवेश चौहान द्वारा लगातार इस गंभीर समस्या की ओर सीएम कैम्प कार्यालय, सूबे के महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पर लगातार दबाव भी बनाया जाता रहा। क्षेत्रीय विधायक खुशहाल सिंह अधिकारी द्वारा भी इस दिशा में लगातार डीजी हेल्थ एवं मुख्यमंत्री का इस ओर ध्यान आकर्षित किया जाता रहा। सीएमओ के अनुसार डॉ सोंतियाल अगले सप्ताह अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगी तथा यहां एक और महिला चिकित्सक की तनाती के प्रयास अंतिम चरणों में पहुंच गए हैं। सीएमओ भी अभी इस संबंध में देहरादून में ही डेरा डाले हुए है।