लोहाघाट। नगर के समीप कोलीढेक गांव में सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित बहुद्देशीय झील में पर्यटन विभाग द्वारा बोट उतारकर पर्यटन की गतिविधियां शुरू कर दी गई है। इसी के साथ नौकायन का मजा लेने के लिए लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है। सीएम पुष्कर धामी द्वारा टनकपुर में झील का वर्चुअल शुभारंभ करने के बाद से ही यहां झील देखने वालों का तांता लगना शुरू हो गया है। पंडित आचार्य मदन कॉलोनी एवं आचार्य नवीन बगौली द्वारा पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करने के बाद पर्यटन विभाग द्वारा अनुबंधित नाव संचालक राहुल डेक एवं संतोष चंद द्वारा क्रय की गई चार नावे झील में उतारी गई। राहुल ने बताया कि चार सीटर बोट का किराया ₹400 तथा दो सीटर का ₹300 निर्धारित किया गया है।
मालूम हो कि झील का निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था सिंचाई निर्माण खंड द्वारा वर्ष 2020 के अंत तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन कोरोनावायरस के चलते विभाग समयावधि में निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कर सका। विभाग ने झील के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा है। जिसके लिए विभागीय व प्रशासनिक अधिकारी अधिशासी अभियंता बी.सी पांडे एवं अपर सहायक अभियंता अमित उप्रेती के प्रयासों की सराहना कर चुके हैं। 30. 76 करोड़ रुपए लागत से बनी यह झील 20 मीटर गहरी, 1500 मीटर लंबी, 80 मीटर औसतन चौड़ी है। झील से लोहाघाट नगर के लिए जल निगम द्वारा पेयजल योजना भी प्रस्तावित की गई है जिसे शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। झील में नौकायन शुरू होने के बाद लोहाघाट क्षेत्र में पर्यटन के नए युग की शुरुआत हो गई है।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *