चंपावत ! बारिश से गेहूं और सब्जियों को नया जीवन मिला इसके अलावा पेयजल स्रोत में भी आंशिक रूप में बढ़ोतरी हुई है। बीते मंगलवार को चंपावत में मंगलवार को हुई बारिश से गेहूं की फसल और सब्जियों में के लिए वरदान साबित हुई ।
वही कृषि अधिकारी हिमांशु जोशी ने बाजरीकोट गांव में सर्वे किया और बताया कि :बीते लंबे समय से बारिश नहीं हुई थी इससे गेहूं की फसल और सब्जियों को नुकसान पहुंच रहा था। किसानों ने काफी समय पूर्व गेहूं की बुवाई कर ली थी बारिश नहीं होने से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा था।
वहीं जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा में मंगलवार सुबह हुई रिमझिम बारिश ने ठंड बढ़ा दी है सुबह के वक्त बारिश थमी लेकिन बादल छाए रहे।