
लोहाघाट। जू0 हा0 फोर्ती में शिक्षा सत्र 2022-23के समापन दिवस को वार्षिक परीक्षाफल समारोहपूर्वक वितरित किया गया। विद्यालय प्रबन्ध समिति उपाध्यक्षा श्रीमती हेमलता शर्मा जी की अध्यक्षता व प्रधानध्यापक लक्ष्मण सिंह मेहता के संचालन में कक्षा 6 में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र आयुष पुनेठा को स्वo उमापति सुतेड़ी छात्रवृत्ति तथा कक्षा 7 में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा लक्की जुकरिया को रिटायर्ड प्रोफेसर बी0 डी0 सुतेड़ी जी द्वारा प्रतिवर्ष स्वर्गीय माता- पिता की स्मृति में दी जाने वाली स्वo बची देवी छात्रवृत्ति (दो-दो हजार रुपया) के लिए चयनित किया गया। तीनो कक्षाओं में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अब्बल स्थान प्राप्त छात्र/ छात्राओं आयुष, कृतिका, कोमल, लक्की, पीयूष, काजल , शिवानी, चाँद, दीपांशु को प्रधानाध्यापक द्वाराअंक पत्र के साथ कापी, पेन व पेन्सिल देकर प्रोत्साहित किया गया।
अन्त में कक्षा 8 के बच्चो* का विदाई कार्यक्रम व कल नए सत्र प्रारम्भ पर प्रातःकालीन विद्यालय समय की सूचना के साथ दिवस का समापन हुआ। इस अवसर पर राजेन्द्र पुनेठा,आशा आर्या, सुनमति देवी,गोदावरी देवी, सोनिया पुनेठा,दीपा देवी,मंजू बगौली, बबिता आदि एस एम सी सदस्यों सहित विद्यालय स्टाफ सुमन चंद्र राय, यामिनी जोशी, मुन्नी पुनेठा उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक ने संबोधन में 01 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे सत्रारम्भ पर समस्त ग्रामवासियों से अपने पाल्यो को सरकारी विद्यालय में प्रवेश करने का आग्रह किया। इस अवसर पर बच्चो को विशेष भोज कराया गया।