चंपावत। रीप में अनुबंधित 06 स्वायत्त सहकारिताओं मे स्टाफ नियुक्ति प्रक्रिया के तहत जनपद के बाराकोट,लोहाघाट व पाटी ब्लाकों के सभागार में हुयी परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी!
जिसमें 25 अस्थायी पदों हेतु 92 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि परीक्षा हेतु तीनों ब्लाकों में कुल 97 अभ्यर्थी पंजीकृत थे,
लिखित परीक्षा रीप के सहायक प्रबंधकों व ब्लॉक मिशन प्रबंधक की देख रेख व निरीक्षण में संपन्न की गई। जबकि संबंधित ब्लाकों के खंड विकास अधिकारी भी इस पर नजर रखे हुए थे।
रीप के डीपीएम शुभंकर कुमार के अनुसार ब्लॉक स्तर पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के उपरांत जिले में अभ्यर्थियों की मैरिट तैयार की जा रही है ,तथा 7 अगस्त तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे।