चंपावत। रीप में अनुबंधित 06 स्वायत्त सहकारिताओं मे स्टाफ नियुक्ति प्रक्रिया के तहत जनपद के दो परीक्षा केन्द्रों चंपावत,व पाटी ब्लाक सभागार में हुयी परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी!
लिखित परीक्षा में 21 अस्थायी पदों हेतु 46 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि परीक्षा हेतु दोनों ब्लाकों में कुल 49 अभ्यर्थी पंजीकृत थे,
परीक्षा को शांतिपूर्वक व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने व उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य बीडीओ पाटी सुभाष लोहनी व ABDO चंपावत महेंद्र कांडपाल के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया।
चंपावत ब्लॉक में रीप के सहायक प्रबंधक सचिन, हिमांशु, अतुल, चंद्रशेखर, प्रियंका,बीएमएम मुशीर अहमद, आशा सामंत तथा पाटी ब्लॉक में सहायक प्रबंधक पीसी पाठक, नीरज पंत, सुमित कुमार , कुलदीप भटट आदि ने परीक्षा के सफल संचालन व प्रबंधन में सहयोग किया।