लोहाघाट। गलचौडां से सीमेंट फैक्ट्री तक 1.65 किलोमीटर लंबी सड़क की बदहाली से आम लोगों का चलना मुश्किल हो रहा था। लेकिन पीएम मोदी के दौरे से सड़क में इंटरलॉकिंग टाइल लगने से चमाचम हो गई है। जिससे आइटीबीपी समेत राजीव नवोदय, कृषि विज्ञान केंद्र, स्टेडियम के अलावा सुई गांव समूह व गलचौड़ा से चौड़ाढेक जाने वाले लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली है। मालूम हो की गलचौड़ा से चौड़ाढेक तक 6.30 किलोमीटर लम्बा सड़क मार्ग है जिसमें गलचौड़ा से सीमेंट फैक्ट्री तक 1.65 किलोमीटर का भाग आरक्षित वन क्षेत्र में पड़ता है। शेष लोनिवि के पास है लेकिन वन विभाग अपने अधीन सड़क में किसी अन्य विभाग को ना तो हाथ लगाने देता है और नहीं स्वयं सड़क ठीक करता है। दो बार विभाग को जिला प्रशासन द्वारा सड़क को ठीक करने के लिए धनराशि दी गई लेकिन गुणवत्ता के अभाव में सड़क जल्दी टूट गई ।पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे में उनके हैली को स्टेडियम ग्राउंड में लैंड करना था जिसके कारण उक्त सड़क को ठीक करना जरूरी था। सड़क में इंटरलॉकिंग टाइल लगने से जहा सभी ने राहत की सांस ली है वहीं लोगों का कहना है कि इस सड़क को लोनिवि को हाथों हाथ हस्तांतरित करने के प्रयास किए जाने चाहिए जिसके लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला अधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा लोगो की भावनाओं को देखते हुए इस कार्य को प्राथमिकता देकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। सड़क बनने की खुशी में ग्राम प्रधान भुवन चौबे के नेतृत्व में कैप्टन त्रिलोचन चौबे, ललित पुजारी, दीपक देउपा, मनोज चौबे, दीपक चौबे, मोहन चौबे, बसंत देउपा आदि लोगों ने मिठाई बांटकर कर खुशी का इजहार किया है।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *