चंपावत। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला सभागार चंपावत में आयोजित समारोह में मुख्य विकास अधिकारी एस के सिंह व परियोजना निदेशक विम्मी जोशी के मार्गदर्शन में महिलाओं के सशक्तिकरण व आय संवर्धन हेतु जनपद में संचालित ग्रामोत्थान परियोजना व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत परियोजना क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्यों के लिए चयनित फिल्ड कार्मिकों को जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित/पुरुस्कृत किया गया।
जिसमें एन आर एल एम से आई पीआरपी राधा चौहान, दीपा देवी तथा तुलसी जोशी तथा ग्रामोत्थान रीप से प्रियंका बिष्ट, उमाशंकर जोशी व ओम प्रकाश खर्कवाल को सम्मानित किया गया।
साथ ही आपदा , वन, शिक्षा,स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों को उनके द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निष्ठा व लगन के साथ अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन करते हुए पात्र व्यक्ति तक विभागीय योजनाओं/परियोजनाओं की पहुंच सुगम बनाने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में समस्त रेखीय विभागों के विभागाध्यक्ष व कर्मचारी उपस्थित रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!