लोहाघाट। ईगास लोक पर्व प्रतिवर्ष अपने अनंत की ओर अग्रसर होता जा रहा है। सीएम पुष्कर धामी इस ईगास पर्व को मनाने के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण लोग अपनी माटी का तिलक लगाने के लिए न केवल आ रहे हैं बल्कि मंदिरों में होने वाली दिपावली में भी शामिल होकर देवी देवताओं एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। सुई के प्रसिद्ध भगवती मंदिर में ग्राम प्रधान एडवोकेट भूवन चौबे द्वारा लोगों को धर्म-कर्म व आध्यात्मिकता से जोड़ने के लिए समय-समय पर मंदिरों में विभिन्न पर्वों पर नए आयोजनों की नई परंपरा शुरू की गई है। इस वर्ष मंदिर को 2100 दीपों से रोशन किया जा रहा है। श्री चौबे का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को धर्म कर्म व संस्कारों में बांधे रहने से पूर्वजों के समय से चली आ रही है हमारी महान परंपराओं, मान्यताओं को पीढ़ी दर पीढ़ी हम हस्तांतरित कर सकते हैं।