लोहाघाट। खेतीखान , धूनाघाट क्षेत्र में आलू की खेती से वर्ष भर अपनी गुजर करने वाले सैंकड़ों किसानों के अरमानों को सूखे ने निल लिया। इस क्षेत्र के सभी किसानों की आजीविका का एकमात्र जरिया आलू की खेती रहा है। इसके लिए किसान सहकारी समितियों एवं अन्य साधनों से ऋण लेकर आलू की खेती करते आ रहे हैं। यही स्थिति पूरे जिले की है। आलू चंपावत जनपद की प्रमुख नकदी फसलों में मानी जाती है। क्षेत्र के किसानों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री की दिए ज्ञापन में उन्हें हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।