चंपावत। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया की भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्पादनार्थ अल्मोड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट जनपद-चम्पावत की 54-लोहाघाट की 26 मतदान पार्टियां दिनांक 08 अप्रैल व 09 अप्रैल, 2024 को घर-घर जाकर दिव्यांग मतदाताओं एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को उनसे प्राप्त प्रारूप-12डी एवं सहमति के उपरान्त पुलिस सुरक्षा व्यवस्था एवं आयोग के नियत प्रोटोकाल के अनुरूप डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की गई थी। परन्तु उक्त तिथियों को अनुपस्थित पाये गये मतदाताओं को पुनः अन्तिम अवसर देते हुए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान करने हेतु सहायक रिटर्निंग आफिसर, 54-लोहाघाट से प्राप्त कार्यकम/रूट चार्ट के अनुसार 15 मतदान पार्टियों द्वारा दिनांक 11 अप्रैल, 2024 को घर-घर जाकर मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्हें BLO के माध्यम से भी अवगत कराया जा रहा है।
साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुरोध करते हुए अपील की 08 अप्रैल व 09 अप्रैल, 2024 को अनुपस्थित मतदाता घर-घर डांक मतपत्र से मतदान हेतु दिनांक 11 अप्रैल, 2024 को घर पर उपस्थित रहें ताकि शत-प्रतिशत मतदान की कार्यवाही पूर्ण की जा सके।