चंपावत। जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्र में सुखे के बावजूद शानदार तरीके से कमल खिलाकर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा का ताज बन गया। दोनों विधानसभा क्षेत्र में 14-14 राउंड की मतगणना हुई। जिसमें भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को 75,740 वोट मिले। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप टम्टा को 24,162 बोटो में ही संतोष करना पड़ा। इसी प्रकार लोहाघाट विधानसभा में अजय टम्टा को 36,202 तथा प्रदीप टम्टा को 10,892 वोट मिले। जबकि चम्पावत विधानसभा में अजय टम्टा को 39,534 तथा प्रदीप टम्टा को 13,270 वोट मिले। वर्ष 2019 में हुए संसदीय चुनाव की तुलना में अजय टम्टा की लोकप्रियता काफी बड़ी है। इस प्रकार अजय टम्टा चंपावत जिले से 51,578 वोटो की बढ़त लेकर गए। सुबह आठ बजे से चली मतगणना दिन में एक बजे समाप्त हो गई। पूर्ण शांतिपूर्वक एवं पारदर्शी वातावरण में संपन्न हुई मतगणना के परिणाम जानने के लिए लोग सुबह से ही उत्सुक थे। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तगड़ा बंदोबस्त किया गया था। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इधर भाजपा प्रत्याशी की शानदार जीत पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया। भाजपा के वरिष्ट युवा नेता मोहित पाठक के अनुसार पीएम मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री धामी द्वारा जिस शालीनता के साथ जन हित में कठोर निर्णय लेते हुए ईजा – बैनी सम्मेलनों के जरिए माता – बहिनों का जो सम्मान किया तथा प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शी रूप देकर युवाओं की भविष्य की उम्मीदें बढ़ाई, उससे सीएम धामी एक कुशल मुख्यमंत्री के रूप में उभरे हैं। जिनके नेतृत्व में उत्तराखंड की पांचों सीटें भाजपा के पक्ष में गई है।

अजय टम्टा ने लोगों के प्रति जताया है आभार।

अपनी शानदार जीत के लिए लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए अजय टम्टा ने कहा कि यह जीत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड प्रेम एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने कार्य व्यवहार से जो लोकप्रियता हासिल की है उसी का प्रतिफल है कि उत्तराखंड की सभी पांच सीटों में कमल खिला है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं समेत सभी लोगों को धन्यवाद किया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!