
पहले दिन राम सेवा समिति, पाटन पाटनी, विशुंग, सुंई सहित चार होली टीमों ने किया प्रतिभाग
-जिपं अध्यक्ष ज्योति राय व चंपावत नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा में किया उद्घाटन
लोहाघाट : श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को दो दिवसीय कुमाऊंनी खड़ी होली रंग महोत्सव का शानदार आगाज हो गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय एवं विशिष्ट अतिथि चंपावत नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा ने विधिवत महोत्सव का शुभारंभ किया। पहले दिन राम सेवा समिति, पाटन पाटनी, विशुंग, सुंई सहित चार होली टीमों ने प्रतिभाग किया।

होली गायन की शुरूआत रामलीला कमेटी की महिला व पुरूषों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से गिरजासुत गणपति विघ्न हरो, सब घर मंगल काज करो…, की प्रस्तुति से हुई। ग्राम सभा पाटन पाटनी के होल्यारों ने-मथुरा पड़ गई रार, गिरधर राज भयो कंसासुर को…, विश्ुांग की महिला होल्यारो की टीम ने- चलो, चलो सखी रास रचो बन में…, तथा कां देवी कां तेरो थान, वा देवी आली भवानी…, तीन गांव सुई के होल्यारों ने दधि लूटो नंद को लाल, प्यारे मोहनियां…, सीता राम को ब्याहुन सखियो, चलो जनकपुर जाना है…, चल राधे री यमुना चटकीलो ल्य कंगना…, की प्रस्तुति देकर दर्शकों को होली के रंगों से सराबोर कर दिया। विशुंग की महिला होल्यारों ने सामूहिक झोड़े झुमुटे गाऐ। होली को देखने के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों लोग पहुंचे हुए थे। इससे पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता, भैरव दत्त राय, कैलाश बगौली, जगदीश जोशी, दीपक सुतेड़ी, सचिन जोशी, दानू सुतेड़ी ने होल्यारों को टीका लगाकर और होली की टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर नवीन मुरारी, डीडी पांडेय, गणेश दत्त खर्कवाल, भुवन बिष्ट, जीवन गहतोड़ी, सतीश पांडेय, डा. महेश ढेक, किरन पुनेठा, निर्मला पुनेठा, सुशीला बोहरा, किरन पंगरिया, सरस्वती पुनेठा, सुधा खर्कवाल, सीता देवी, हीरा मुरारी, कमला करायत आदि मौजूद रहे।
होली गायन करने वाली टीमों को किया सम्मानित
लोहाघाट : रंग महोत्सव में प्रतिभाग करने वाली टीमों को नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा,े पीएस मेहता ने बर्तन देकर सम्मानित किया। पाटन पाटनी की टीम से आए नन्हें होल्यार अमन सिंह, हिमांशु, दक्ष पाटनी,अभिनव पाटनी को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
