लोहाघाट। कांग्रेस आक्रामक तेवरों के साथ जनता के बीच जाएगी जिसके लिए अग्निवीर योजना, बेरोजगारी, पलायन, ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के साथ नगर क्षेत्र की ज्वलंत समस्या को लेकर भाजपा द्वारा साधी गई चुप्पी को मुद्दा बनाते हुए भाजपा प्रत्याशी की हर क्षेत्र में असफलता को उजागर किया जाएगा। बाराकोट में आज क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने ब्लॉक चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कर बैठक में आए 102 वर्ष के प्रहलाद सिंह अधिकारी को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया। ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद सिंह अधिकारी की अध्यक्षता एवं भवान सिंह फर्त्याल के संचालन में हुई बैठक में शंकर बोहरा, होशियार सिंह, पुष्कर सामंत, उमेद सिंह आदि लोगों ने दावा किया कि भाजपा ने आज जिस प्रत्याशी को मैदान में उतारा उसने 10 वर्षों तक उन्हें गुमराह किया। कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी को जी जान से जीताने का आवाहन करते हुए कहा कांग्रेसी लोगों के दुःख दर्द में मददगार रही हैं।
इधर लोहाघाट में हुई बैठक में नगर के लोगों को पांच दिन बाद चरणामृत की तरह पानी मिलने, सालों से उनकी भूमि का अधिकार न मिलने व भाजपा द्वारा जन समस्याओं को लेकर बरती जा रही खामोशी पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि नगर के लोगों को तय करना है कि वह किस पार्टी को वोट देंगे ? उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक श्री अधिकारी द्वारा ही नगर की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष सरयू नदी से लिफ्ट पेयजल योजना का निर्माण किए जाने की मांग की थी। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता भगीरथ भट्ट ने मंगलवार को पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा का दामन थामने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा इससे जहां कांग्रेस का अनावश्यक भार हल्का हुआ है वहीं भाजपा पर भी सवाल उठाए कि चमत्कार को नमस्कार करने एवं हमेशा मलाई खाने के शौकीन लोगों को कितना पार्टी पचा पाती है ? साथ ही यह भी सवाल उठाया है कि बरसों से दरी बिछाकर लगातार अनुशासन की डोर में बधे कार्यकर्ताओं की निष्ठा के सामने नए लोगों का क्या प्रभाव पड़ रहा होगा ? इस पर विचार करना समय की जरूरत है क्योंकि राज्य स्तर से ही नए चेहरों के सामने आने से भाजपा कार्यकर्ताओं को अपनी पहचान बनाए रखना मुश्किल बहुत होता जा रहा है। हालांकि इससे कांग्रेस को अंदरूनी तौर पर लाभ ही लाभ मिलना है क्योंकि स्वयं भाजपा के लोग कांग्रेस को मजबूत कर पार्टी को यह संदेश देना चाहते हैं कि जो लोग लंबे समय से पार्टी के साथ छाया की तरह चलते आ रहे हैं उनके बीच आखिर ऐसे लोगों को शामिल करने की क्या जरुरत हुई ? जो केवल मलाई खाने के ही शौकीन रहे हैं। बैठक में शैलेंद्र राय, नवीन जोशी, चांद बोरा, डॉ महेश ढेक आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे ।