लोहाघाट। कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने आज धुआंधार गति से अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।लोहाघाट स्टेशन बाजार में आम सभा को संबोधित करते हुए । टम्टा ने भाजपा पर चौतरपा प्रहार करते हुए भाजपा प्रत्याशी द्वारा किए जा रहे विकास के दावों को एक सिरे से खारिज किया। उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी के लिए कहा कि सरकार लगातार लोगों को गुमराह करती आ रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लोगों की बेहतरीन जीवन के लिए अनेक घोषणाएं की हैं। यदि पार्टी को आपने ताकत दी तो युवाओं को एक लाख रुपय देने के साथ हर वर्ग के जीवन को आसान बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आज तक देश का विकास ही कांग्रेस ने किया है। उन्होंने कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि वह भाजपा के झांसे में न आकर लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट करें।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन कठायत की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ नेता भागीरथ भट्ट के संचालन में हुई सभा में क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा कि टम्टा ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्होंने सांसद व राज्यसभा सांसद रहते हुए पहाड़ की पीड़ा को बेबाकी से उठाते रहे थे। आज हमें ऐसे ही प्रखर एवं काम करने वाले सांसद की आवश्यकता है जिन्होंने सदा मूल्य की राजनीति की है।इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री निर्मला गहतोड़ी, सुशीला बोहरा, नवीन जोशी, प्रहलाद सिंह अधिकारी, कविराज मौनी, प्रकाश मेहरा, गोविंद, भुवन चौबे,महेश ढेक, चांद बोहरा,सौरभ शाह , शैलेन्द्र राय, बृजेश मेहरा, दिवानी राम, प्रदीप देव आदि लोग मौजूद थे टम्टा ने इससे पूर्व बाराही धाम देवी देवीधुरा, पाटी ,खेतीखान में भी जन-संपर्क किया।वह तपनीपाल गांव में शहीद प्रदीप मेहरा के परीजनो से भी मिले तथा उन्हें ढांढस बताया।