लोहाघाट। माँ दुर्गा साँस्कृतिक एवं सामाजिक विकास समिति गोरखा नगर के तत्वावधान में आयोजित माँ दुर्गा महोत्सव के आज विजयदशमी के पर्व पर पारम्परिक दशहरा त्यौहार में सभी ने परम्परा अनुसार हरेला टीका लगाकर दशहरा त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया। तत्पश्चात स्थानीय कलाकारों द्वारा साँस्कृतिक कार्यक्रम के तहत एक से एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में सभी विजेता प्रतिभागियों को व कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। भूमि ग्रुप द्वारा मैं पहाड़ी, मेरा ठुमका पहाड़ी, शीतल ग्रूप द्वारा ढाई हाथै धमेली व बच्चों ने स्वच्छता अभियान पर मोदी नाटक प्रस्तूत किया। कार्यकारी अध्यक्ष शेखर गोरखा ने बताया कि आज समस्त कार्यक्रम के साथ ही दस दिवसीय माँ दुर्गा महोत्सव का समापन हो गया है। अध्यक्ष राजू सार्की ने सफल कार्यक्रम हेतु सभी का आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभासद भुवन बहादुर एवं विनोद गोरखा, सुमित गोरखा, पवन बहादुर व संजय थापा, शरद गोरखा, रोबिन गोरखा, कैलाश गोरखा, अजय गोरखा, सचिन गोरखा, कोषाध्यक्ष शिवा गोरखा, सुभाष गोरखा, रवि गोरखा आदि लोगों ने विशेष सहयोग किया।