लोहाघाट।विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा बागेश्वर में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में सरस्वती शिशु मन्दिर पाटन – पाटनी के हिमांशु अधिकारी ने 100 मी. , 400 मी. दौड़, लोहाघाट की शोभा ने भी 400 मी. दौड़, योगेश ने चक्का क्षेपण, चमदेवल की हिमानी ने ऊंची कूद, पाटी की अर्पिता एवं रौसाल की निमिषा ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान तथा कर्णकरायत की खो- खो टीम ने द्वितीय प्राप्त कर अपने विद्यालयों का नाम रोशन किया, चंपावत जिले से टीम लीडर आचार्य जीवन तिवारी, दीपक भट्ट, योगेश भट्ट, पंकज चमियाल, सौरभ देव के नेतृत्व में 19 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें सभी का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा।