लोहाघाट। जीआईसी किमतोली में आयोजित विज्ञान महोत्सव में बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा एवं वैज्ञानिक सोच का शानदार प्रदर्शन किया। महोत्सव का शुभारंभ पीटीए अध्यक्ष माधो सिंह अधिकारी एवं नारायण सिंह अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्य संजीव कुमार पंत एवं वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ हरीश सिंह अधिकारी के संचालन में बाल वैज्ञानिकों ने मुख्य अतिथि के स्वागत में कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने कहा इस प्रकार के महोत्सव से बाल वैज्ञानिकों को अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा व सोच को प्रदर्शित करने एवं एक दूसरे से कुछ नया सीखने का अवसर मिलता है। मुख्य अतिथि ने विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों का भी निरीक्षण कर उन्हें तथा उनके मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों को सराहा।
इस अवसर पर हुई विज्ञान प्रदर्शनी के जूनियर वर्ग में मानवी बोहरा, तनूजा अधिकारी, मनीषा अधिकारी सीनियर वर्ग में मोहन कुमार, प्रीति, प्रवीण अधिकारी, विज्ञान संगोष्ठी में तनूजा पांडे, प्रिया चिलकोटी, निकिता जोशी ने क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक शिक्षक मुरली मनोहर, दिनेश जोशी, कैलाश गिरी, धीरज मेहरा एवं अक्षित जोशी ने प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य पंत ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी बाल वैज्ञानिकों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों को सराहा।