चंपावत। पूर्णागिरि धाम में मां पूर्णागिरि के चरणों में अपना शीश नवाते हुए उनका आशीर्वाद लेकर आज देश के विभिन्न प्रांतो से आए कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रियों के 45 सदस्यीय दल शिव धाम मानसरोवर के लिए “जय जय भोले शंकर” के उद्घोष के साथ रवाना हो गया है। बेहद खुशनुमा माहौल में आस्था और श्रद्धा के इस संगम के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी तीर्थ यात्री को रवाना किया। उन्होंने कहा कि मैं अपने को भाग्यशाली मानता हूं कि 5 वर्षों से बंद पड़ी इस यात्रा को उसी मार्ग से संचालित करने का गवाह बनने का अवसर मिला है।
जिस मार्ग का मानस खंड में उल्लेख है। उन्होंने देश के विभिन्न प्रांतो के शामिल तीर्थ यात्रियों का देवभूमि में स्वागत करते हुए उनकी यात्रा को सफल एवं सुरक्षित होने की भगवान से प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच के कारण ही हमें यह दिन देखने को मिल रहा है। कैलाश मानसरोवर ऐसा पवित्र स्थान है जहां व्यक्ति का सीधे ईश्वरीय सत्ता से जुड़ाव होता है। उन्होंने कहा तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार भी दिक्कत न हो इसके लिए पूरा बंदोबस्त किया गया है।
तीर्थ यात्रियों ने अपने पारंपरिक स्वागत एवं सम्मान के लिए मुख्यमंत्री समेत सभी का आभार व्यक्त किया। कहा कि पहली बार उन्हें यहां आने पर देवभूमि के अंदर छुपे देवत्व से रूबरू होने का मौका मिला है। वास्तव में देवभूमि आने पर यहां आस्था और श्रद्धा की महक महसूस होने लगती है। यात्री दल का नेतृत्व आईटीबीपी के आईजी संजय गुंज्याल कर रहे हैं। इस अवसर पर मंडलायुक्त दीपक रावत, आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, केएमबीएन के एमडी विनीत तोमर, पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, मेजमान जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, केएमबीएन के जनरल मैनेजर विजय नाथ गोस्वामी, एसडीएम आकाश जोशी, दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण, पांडे, शंकर कोरंगा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सावंत, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, दीपक रजवार, नगर पालिका टनकपुर के अध्यक्ष विपिन कुमार, बनबसा की अध्यक्ष रेखा देवी, सीएम कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह आदि लोग ही मौजूद थे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!