
लोहाघाट। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है। परीक्षाओं के लिए राजीव नवोदय विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस बार प्रत्येक केंद्र में दो-दो अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेजों के परीक्षार्थियों को भी शामिल किया गया है। परीक्षाओं को पवित्र वातावरण में संपन्न कराने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।राजीव नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एवं परीक्षा केंद्र अधीक्षक जी आर आर्या के अनुसार इस केंद्र से केंद्रीय विद्यालय, डीएवी ,अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बाराकोट एवं जीजीआईसी लोहाघाट के कुल 160 परीक्षार्थी हैं जिनमें पहले दिन158 ने परीक्षा में भाग लिया ।इसी प्रकार केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एवं परीक्षा केंद्र अधीक्षक संदीप त्यागी ने बताया कि इस केंद्र में जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत,राजीव नवोदय विद्यालय लोहाघाट ओकलैंड पब्लिक स्कूल,अटल उत्कृष्ट जीआईसी चोमैल एवं पुलहिंडोला के कुल 174 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।परीक्षार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रही।
