चंपावत। गौड़ी रोड के समीप भक्त गांव में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद ,यूकोस्ट द्वारा निर्मित किए जाने वाले विज्ञान केंद्र का विधिवत पूजा अर्चना के साथ विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी एवं जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा भूमि पूजन किया गया। आचार्य जगदीश कॉलोनी के पौरोहित्य में लोनिवि द्वारा निर्मित किए जाने वाले विज्ञान केंद्र दो वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की परिकल्पना के मॉडल जिला चंपावत में रोज विकास कि कड़ियां जुड़ती जा रही है। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि 55.52 करोड रुपए लागत से बनने वाले इस केंद्र के लिए तीन करोड रुपए की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। स्वीकृत धनराशि में लोनिवि द्वारा 32 करोड़ रुपए मूल्य के सिविल वर्क, तीन करोड रुपए से विद्युत यांत्रिक एवं शेष धनराशि से यूकोस्ट विज्ञान उपकरण एवं साजो समान लगाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कुमाऊं के पहले विज्ञान केंद्र से आधुनिक ज्ञान विज्ञान के सोच की धारा प्रवाहित होगी तथा दो वर्ष में यह बनकर तैयार हो जाएगा । विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने मुख्यमंत्री धामी को क्षेत्रीय लोगों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा मॉडल जिले में जिस तेजी के साथ विकास व रोजगार के अवसर बढ़ते जा रहे हैं ,उसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने के लिए लोग निशब्द होते जा रहे हैं।
इस अवसर पर लोनिवि के ई ई एमसी पलडिया, ई मनोज बिष्ट, ई नीरज जोशी, ई अरुण कठेलिया, ठेकेदार मनीष शरण ने निर्धारित समय में केंद्र के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा विधायक प्रतिनिधि व जिलाधिकारी का विभाग की ओर से स्वागत कर आभार जताया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रशासक विनीता फर्त्याल, रेखा देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल माहरा, मुकेश कलखुड़िया , श्याम नारायण पांडे, गंगा खाती, रेनू गडकोटी, सरिता बोरा ,सीएम कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, आरसेठी के निदेशक जनार्दन चिल्कोटी,जिला पत्रकार संगठन के अध्यक्ष सीबी ओली समेत तमाम प्रमुख लोग मौजूद थे ।
नये वैज्ञानिक युग का हुआ आगाज – प्रो० दुर्गेश पंत
चंपावत।आधुनिक ज्ञान विज्ञान के आधार पर मॉडल जिला चंपावत का नियोजन कर रही नोडल एजेंसी उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यूकोस्ट के महानिदेशक प्रो० दुर्गेश पंत ने फोन पर जिले के लोगों को बधाई देते हुए कहा चंपावत में नए वैज्ञानिक युग का आगाज हुआ है। यह विज्ञान केंद्र ऐसे जिले में स्थापित किया जा रहा है,जहां की माटी से कई वैज्ञानिक राष्ट्र निर्माण में लगे हुए है । यह ऐसा विज्ञान केंद्र बन रहा है जहां नए वैज्ञानिक न्यूक्लियर का हब होगा तथा यह विज्ञान तकनीकी एआई के अलावा विज्ञान प्रदर्शनी, सेमिनार आदि कई गतिविधियां होंगी यहां ऐसा हाल भी बनाया जा रहा है जहां विदेशी वैज्ञानिक सोच के लोग यहां रुक कर हिमालय को नजदीक से समझने का प्रयास करेंगे तथा उनका ज्ञान विज्ञान पर आधारित यहां के बच्चों के साथ संवाद भी होगा ।
गांव के युवा भी ज्ञान विज्ञान से जुड़कर, भरेंगे जीवन की नई उड़ान – मुख्यमंत्री
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विज्ञान केंद्र के भूमि पूजन को जिले में आधुनिक ज्ञान विज्ञान की ऊर्जा के नए स्रोत का शुभारंभ करने के लिए जनपद के लोगों विशेषकर नौजवानों को बधाई दी हैं। उन्होंने फोन पर कहा यहां के युवाओं के लिए ऐसा ऐतिहासिक है जहां उनकी आशाओं में पंख लगेंगे तथा गांव के युवा भी वह सब कुछ कर सकेंगे जिसकी उन्होंने अपने मन में परिकल्पनाएं की हुई है ।