बनबसाl साइबर अपराधियों ने एक पूर्व सैनिक के खाते से एक लाख रुपए निकल लिएl पीड़ित ने इसकी लिखित तहरीर बनबसा थाने और टनकपुर स्थित साइबर सेल मे दी हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदनी निवासी पूर्व सैनिक भूपेंद्र सिंह के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बनबसा ब्रांच के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ा लिएl पीड़ित भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उसने इसकी सूचना बनबसा थाने ,टनकपुर स्थित साइबर सेल और साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 पर भी दर्ज कराई हैl उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर साइबर अपराधियों को पकड़ने और उनके खाते से निर्गत की गई राशि को उन्हें वापस दिलाने की मांग की हैl व्यापार मंडल बनबसा के अध्यक्ष भरत सिंह भंडारी ने भी पुलिस प्रशासन से पूर्व सैनिक भूपेंद्र सिंह की मदद कर अपराधियों को पकड़ने और उनके खाते से निकलीगई धनराशि को उन्हें वापस दिलाने की मांग की हैl पीड़ित भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा में उनके खाते से साइबर अपराधियों ने यह धनराशि यूपीआई के जरिए यूको बैंक में ट्रांसफर की हैl उन्होंने आशंका जताई है कि उनका बैंक का अकाउंट नंबर साइबर अपराधियों द्वारा हैक कर लिया गया हैl