
लोहाघाट । राजकीय इंटर कॉलेज बापरू में प्रधानाचार्य देवराज ओमरे की अध्यक्षता एवम् प्रकाश चन्द्र उपाध्याय के संचालन में नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप हेतु चयनित छात्रा रंजना आर्य को समस्त विद्यालय परिवार की उपस्थिति में मार्गदर्शक शिक्षक प्रकाश चंद्र उपाध्याय ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संसाधनों के अभाव के बावजूद निर्धन परिवार से ताल्लुक रखने वाली छात्रा रंजना आर्य ने बहुत ही कम समय में तैयारी कर राज्य स्तर पर राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा में मेरिट में अपना स्थान बनाकर यह परीक्षा उत्तीर्ण की है।
श्री उपाध्याय ने बताया कि राज्य स्तर पर कुल 1048 विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। NMMSS परीक्षा उत्तीर्ण करने पर रंजना आर्य को इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने तक प्रतिवर्ष ₹12000 की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होगी। समस्त विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर छात्रा को विशेष बधाई दी। कार्यक्रम में छत्रपाल पटेल, चित्रा खर्कवाल, प्रकाश राम टम्टा, मनोहर लाल आर्य,आर्येंद्र गंगवार, प्रकाश चंद्र जोशी, नरेंद्र राम टम्टा आदि उपस्थित थे।