चंपावत। दिव्यांगों को हर दृष्टि से सक्षम कर उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने के कार्य में लगे समदृष्टि क्षमता विकास (सक्षम) के जिला अध्यक्ष हिम्मत सिंह सरकारी कार्य प्रणाली से बेहद आहत है। उनका कहना है कि केंद्र एवं राज्य सरकार जहां दिव्यांगों को सक्षम करने के प्रयासों में जुटी हुई है लेकिन अधिकारियों के उपेक्षा पूर्ण रवैए तथा दफ्तरों की कार्य प्रणाली के चलते दिव्यांगों तक योजनाएं नहीं पहुंच रही हैं। जिनके लिए यह बनाई गई है जिला सक्षम की ओर से डीएम को दिए गए 11 सूत्रीय ज्ञापन में कार्यवाही करने के आदेश जारी होने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से दिव्यांग बेहद खफा है । उनका कहना है कि दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में कार्यरत कर्मियों पर किसी का नियंत्रण नहीं है। यही वजह है कि जब वे पौने चार बजे उक्त कार्यालय में गए तो वहां ताला लटका हुआ था। कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सक्षम को यह जानकारी नहीं देता है कि आखिर दिव्यांगों के लिए सरकार क्या सुविधा दे रही है? ऐसी हालत में दिव्यांगों तक कैसे शासकीय सुविधा पहुंच पाएंगे? यह गंभीर सवाल उनके सामने खड़ा हुआ है।