लोहाघाट। पर्यटन, धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण चौडाढेक – शिव मंदिर – गलचौड़ा सड़क को हॉट मिक्स से पक्का करने की स्वीकृति मिलने से ग्रामीण एवं क्षेत्रीय लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली है। जिसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी का दिल से आभार जताया है। क्षेत्रीय विधायक अधिकारी के अनुसार चार करोड़ 6 लाख रुपए से 5 किलोमीटर लंबी सड़क को हॉट मिक्स से पक्का किया जाएगा। इसके लिए शासन द्वारा धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है। इस सड़क मार्ग के पक्का होने से सुई के प्रसिद्ध आदित्य शिव मंदिर भगवती मंदिर एवं होली महोत्सव में आने वाले लोगों को विशेष राहत मिलने के साथ आईटीबीपी, पॉलिटेक्निक, कृषि विज्ञान केंद्र, राजीव नवोदय विद्यालय एवं स्टेडियम आने – जाने वाले लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। मालूम हो कि सुई ग्राम समूह जिले का पहले शिक्षित गांव रहा है। वहां के सभी लोग शिक्षा के प्रति जागरूक रहे हैं। कांग्रेस के युवा नेता भुवन चौबे ने विधायक के प्रति ग्रामीणों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रीय लोग लंबे समय से इस सड़क को हॉट मिक्स से पक्का करने की लगातार मांग करते आ रहे थे जिसे विधायक जी द्वारा पूरा किया गया है।