लोहाघाट ग्रामीण क्षेत्रो में भी गुदड़ी के लाल छिपे हुए है इस बात को सुई गांव के उमेश तलनिया के बेटे अमित ने साकार कर दिखाया है, अमित ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक् लेखाकार परीक्षा में पहले ही प्रयास में उत्तराखंड में दूसरी रैंक हांसिल क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है, अमित ने बारहवीं तक की शिक्षा लोहाघाट जी आई सी तथा बी.कॉम. की परीक्षा लोहाघाट के पी जी कॉलेज से उत्तीर्ण की है, अमित की इस सफलता पर पी.जी. कॉलेज की प्राचार्या प्रो. संगीता गुप्ता ने कॉलेज का गौरव बढ़ाने के लिए उन्हें समारोह पूर्वक सम्मानित करने की घोषणा की है, अमित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिताश्री उमेश तलनिया, माताश्री भावना तलनिया, दादी चंचला देवी, अग्रज अंकित तथा अपने गुरुजनों को दिया है, अमित को इस बात की बेहद खुशी है कि अब यूकेपीएससी की परीक्षाओं में मुझ जैसे गरीब छात्र का राज्य में दूसरे स्थान पर आना इस बात का प्रमाण है कि धामी जी के नेतृत्व में अब धूमिल प्रतिभाएं अपनी चमक बिखेरने लगी है, अमित ने अपने मित्र नितिन व मनीषा का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने उन्हें समय समय पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है, अमित की सफलता पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, सांसद अजय टम्टा, जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने उन्हें उनकी सफलता पर बधाई दी है