लोहाघाट ! खेतीखान के प्रसिद्ध जागोली मंदिर में हवन यज्ञ के साथ मन्दिर परिसर का शुद्धिकरण किया गया । बीते 13 दिसम्बर रात्रि में चोरों द्वारा मुख्य मंदिर की गब्युरी का ताला तोड़ लाखों रुपये के आभूषण व वर्तन चुरा ले गये । व पूजा स्थान को विध्वंस कर अशुद्ध कर गये । जिसे देखते हुए ग्रामवासियों व मन्दिर कमेटी द्वारा मन्दिर के शुद्धिकरण की प्रकिया की । जिसके तहत देव डांगर पंकज कलखुड़िया के नेतृत्व में पुजारी जनार्दन खर्कवाल, मुख्य यजमान अशोक ओळी, पवन ओळी, योगेश ओळी , केशव ओळी, महेश ओळी बसन्त ओळी, पंकज ओळी,शौरभ,लक्षु भट्ट, रघुबर,पप्पू बोहरा ,रमेश सिंह, राजेश, बृजेश, महेश व नीलाम्बर खर्कवाल सहित दर्जनों देव डांगर व ग्रामीण मन्दिर सामग्री लेकर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार रवाना हुए । गंगा स्न्नान के बाद मन्दिर में गांव वासियों द्वारा रात्रि जागरण कर सुबह पूजापाठ, हवन यज्ञ कर मन्दिर का शुद्धिकरण किया गया । बाद में बैठक कर मन्दिर की सुरक्षा सहित विभिन्न मुददों पर चर्चा की गई तथा मन्दिर में हुई चोरी के खुलासे में लेटलतीफ करने पर पुलिस विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त की गयी । इस अवसर पर मोहन ओळी, राजेन्द्र प्रसाद, लक्ष्मीदत्त, चिरंजीलाल, भैरब ओळी, रमेश ओळी,सुरेश ओळी, सतीश, नरेश, हिरानाथ, दीपक, प्रदीप, नवीन, हरीश, कीर्ति, प्रकाश, सुनील, सुरेंद्र, संजय, गोविंद, गणेश,आलोक, हरिमोहन, कपिल, कार्तिक, रोहित,नीरज, अंकित,अजय, महेश जोशी सहित तमाम लोग मौजूद थे ।