लोहाघाटl राजकीय पीजी कॉलेज के द्वारा सोमवार को छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावनाएँ भर दी l महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया उन्होंने कहा इसी तिरंगे के अंदर छिपी देश के लिए समर्पण व त्याग की भावनाओं ने ही देश को स्वतंत्रता मिली l तिरंगा यात्रा महाविद्यालय से होते हुए नगर के विभिन्न मार्गो, चौराहों से होते हुए गुजरी जिसमें एनसीसी, एनएसएस, रोवररेंजर के साथ महाविद्यालय परिवार के अलावा निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, राजू गड़कोटी, राजू पुनेठा के अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन, पूर्व सैनिक आदि सभी लोगों ने अपनी सहभागिता किया l यात्रा का संयोजन एनसीसी अधिकारी डॉ. कमलेश शक्टा के साथ डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. स्वाति बिष्ट, डॉ. दिनेश राम, डॉ. पंकज टम्टा द्वारा किया गया l
तिरंगा यात्रा का स्थान-स्थान पर लोगों ने स्वागत किया l डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने इस दौरान जहां तिरंगे के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी कहा स्वामी विवेकानन्द जी की शिष्या सिस्टर निवेदिता की परिकल्पना का भी उल्लेख किया l डॉ. कमलेश शक्टा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा की इस यह तीन रंगों का सामान्य कपड़ा नहीं बल्कि इस में देश के करोड़ों लोगों की आत्मा बसी हुई है l
इस अभियान में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया l