प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत कोटा-सल्यानी बोराबगड़ मोटर मार्ग को रीठासाहिब के रतिया नदी में पुल बनाये जाने के सन्दर्भ मैं अधिशासी अभियंता खंड लोहाघाट को ज्ञापन दिया गया। वही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अधिशासी अभियंता भुवन नैनवाल जी ने जल्द से जल्द सर्वे टीम भेजने का पूर्ण आश्वासन दिया। ग्राम-प्रधान मंगल लेख नरेश आर्या अर्जुन सिंह, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
