लोहाघाट। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा उत्तराखंड में आगामी एक दशक चंपावत को मॉडल जिला बनाने के लिए राज्य सरकार जो कार्य कर रही है, उसे देखते हुए यहां के लोगों के लिए यह अवसर उनकी तकदीर बदलेगा। नगर पालिका सभागार में हमारे ही बीच के पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सीईओ एंड जनरल सेक्रेटरी डॉ रणजीत मेहता एवं उद्योग जगत के पुरोधा अनुज खन्ना के सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में जिले की ओर से उनका स्वागत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा डॉक्टर मेहता आज राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मंच के साथ केंद्र व राज्य सरकार में अपनी प्रतिभा की ऐसी चमक बनाई है कि यहां प्यासा कुएं के पास नहीं बल्कि स्वयं कुआं प्यासे के पास आया है। यह हम सबके लिए एक स्वर्णिम अवसर है। जिले में महिलाओं की शक्ति, सामर्थ्य एवं प्रतिभा को तराशने में एवं युवाओं को रोजगार के अवसर देने में डॉ मेहता एवं अनुज खन्ना अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।उन्होंने डॉ मेहता को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। जिले के लोगों की विशिष्ट सेवा कर रहे जिलाधिकारी नवनीत पांडे को सम्मानित करते हुए डॉ मेहता ने कहा कि चंपावत जिले के लिए इससे बड़ा स्वर्णिम अवसर कभी नहीं मिल सकता है जहां माo प्रधानमंत्री, माo मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी के रूप में पांडे जैसी व्यक्ति जिले को मॉडल रूप देने मै जुटे हुए हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे रोजगार के लिए भटकने के बजाय रोजगार देने वाले बने। यहां की प्रतिभाओं को तराशने में हम सब मदद करेंगे। आज डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर आपकी मुट्ठी में है, पीछे न देखकर आगे बढ़ते चलें, सफलता आपके चरण चूमने आएगी ।

   डॉ मेहता के साथ आए प्रमुख उद्यमी अनुज खन्ना ने अपने तथा डॉ मेहता के सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और  कहा डेटा सेंटर के जरिए यहां के युवाओं का भविष्य सुनिश्चित हो सकता है। यहां के उत्पादों की वैश्विक स्तर पर बड़ी मांग है। उन्होंने प्रदर्शनी में महिलाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा उनमें कुछ नया करने की क्षमता है। नागरिक अभिनंदन समारोह में बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे। कार्यक्रम के आयोजक नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने जिलाधिकारी समेत डॉ मेहता, अनुज खन्ना को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा नगर के विकास के लिए ज्ञापन भी दिया। रंगकर्मी भैरव राय के संचालन में हुए समारोह में नवीन मुरारी, तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त सोनिया आर्या, सांभवी मुरारी ने अपने विचार रखते हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर व्यापार संघ के अध्यक्ष मनीष जुकरिया,गोविंद बोहरा, जीवन गहतोड़ी, सीएस जोशी, टीकादेव खर्कवाल,भीम दत्त बगौली, आरएस बिष्ट समेत सभी सभासदों ने स्वागत किया। समारोह स्थल मै पहुंचने से पूर्व महिलाओं द्वारा उनपर पुष्प वर्षाकर स्वागत किया गया। डॉ मेहता ने नगर पालिका अध्यक्ष  वर्मा को लेह से लाए गए शॉल ओढाकर उन्हें सम्मान दिया।इस अवसर पर गीतांजलि सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश पांडे, एसडीएम नितेश डांगर, तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी, ईओ सौरभ नेगी आदि लोग मौजूद थे।


जब सभी ने कार्यक्रम में मौजूद जीवन के 100 वर्ष के घटनाक्रमों के गवाह बने शिक्षक मोती सिंह मेहता का जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पीएचडी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सीईओ एवं जनरल सेक्रेटरी डॉ मेहता एवं उद्योगपति अनुज खन्ना ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने के साथ उनके चरण स्पर्श करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। अपने भावपूर्ण स्वागत के लिए अभिभूत डॉ रणजीत मेहता समारोह में इतने भावुक हो गए कि उनकी आँखें नम हो गई ।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!