चंपावत। सेवा,सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गोरलचौड़ मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 3 वर्ष के कार्यकाल की झलकियां दिखाई दे रही थी। जिला पंचायत की प्रशासक ज्योति राय की अध्यक्षता एवं हरीश पांडे, जीवन कॉलोनी के संचालन में हुए कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री एवं वन पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष दर्जा राज्य मंत्री दीपक रावत ने लोक कलाकारों की मधुर शहनाई के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री धामी के 3 वर्ष के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा मॉडल जिले समेत पूरे उत्तराखंड में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। इससे पूर्व रावत का जिला प्रशासन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण स्वागत किया। मुख्य अतिथि समेत विशिष्टजनों ने सेवा,सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल रूप से लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए राज्य आंदोलनकारियों एवं शहीदों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा इन 3 वर्षों में राज्य सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हर क्षेत्र में विकास एवं विश्वास का ऐसा माहौल पैदा किया है, जिससे लोगों के भविष्य की आशाओं में पंख लगते जा रहे हैं। 10 करोड रुपए लागत के ठेके स्थानीय ठेकेदारों को दिए जाने की भी उन्होंने घोषणा की।
विभिन्न विभागों की ओर से लाभार्थियों को चेक, दिव्यांगों को उपकरण आदि वितरित किए गए। मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार ने किसानों को दी गई सुविधाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आज हमारा किसान हर क्षेत्र में सफल होता जा रहा है। वन विभाग की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाली वन पंचायत मानर की सरपंच को मुख्य अतिथि एवं डीएफओ द्वारा सम्मानित किया गया। मैदान में जिले के सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों की सेवा की जा रही थी। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा मौजूद लोगों को लाभान्वित किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत ने मुख्य अतिथि समेत सभी का स्वागत करते हुए जनपद का उल्लेखनीय विकास करने हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लोहाघाट, बनबसा एवं चंपावत के कलाकारों द्वारा अपने भव्य, दिव्य कार्यक्रमों के जरिए न केवल लोगों को बांधे रखा बल्कि उनका भरपूर मनोरंजन भी किया। जिले के विकास पर आधारित पवनदीप राजन द्वारा गाया गया एक गीत भी सुनाया गया। समारोह में जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, डीएफओ नवीन पंत,नगर पालिका की अध्यक्ष प्रेमा पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चंद्र पांडे, एडवोकेट शंकर पांडे, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, दीपक रजवार, ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, बाराकोट की विनीता फर्त्याल, सुमनलता समेत तमाम लोग मौजूद थे। अंत में जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!