लोहाघाट । श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित छात्रा अंतरा फर्त्याल को प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश गौतम की अध्यक्षता एवं प्रकाश चन्द्र उपाध्याय के संचालन में विभाग द्वारा प्रदत्त दस हजार रूपए की धनराशि का चेक दिया गया। मार्गदर्शक शिक्षक श्री उपाध्याय ने बताया कि विषम परिस्थितियों में छात्रा अन्तरा ने अल्प समय में तैयारी कर श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा में राज्य स्तरीय मेरिट में अपना स्थान बनाकर यह परीक्षा उत्तीर्ण की है।
परीक्षा उत्तीर्ण करने पर छात्रा को इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने तक कुल ₹48000 की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होगी। पीटीए अध्यक्षा प्रतिभा देवी, एसएमसी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान बापरू नारायण सिंह फर्त्याल सहित समस्त विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में चित्रा खर्कवाल, वन्दना उप्रेती, आर्येंद्र गंगवार,नरेंद्र राम टम्टा, कृष्ण चंद्र खर्कवाल, प्रकाश चंद्र जोशी तथा कविता जोशी आदि उपस्थित थे।