चंपावत -राजीव नवोदय विद्यालय के बच्चों के व्यक्तित्व चरित्र विकास के साथ उनका शैक्षिक स्तर इतना ऊंचा होना चाहिए कि वह क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा सके। यह बात विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बैठक में कही। उन्होंने विद्यालय को हर क्षेत्र में प्रथम पंक्ति में खड़ा करने पर जोर देते हुए कहा बच्चों को पौष्टिक भोजन देने के साथ उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से ऐसा सशक्त बनाया जाए कि वह उत्तराखंड में अपनी विशिष्ट पहचान बना सके। इस कार्य में साधनों की कोई कमी नहीं होनी चाहिए विद्यालय के मेधावी बच्चों को वार्षिकोत्सव के अवसर पर सम्मानित किया जाए । खनन न्यास से विद्यालय में एंबुलेंस, कॉमर्स व कंप्यूटर साइंस प्रवक्ता की तैनाती की जाएगी । उन्होंने जल संस्थान की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि छमनिया चौड़ में आइटीबीपी, नवोदय महिला स्पोर्ट्स कॉलेज, केवीके स्टेडियम आदि संस्थाओं की जरूरत को देखते हुए एक बड़ी पेयजल योजना प्रस्तावित करने तथा नवोदय के गधेरे का पानी रोकने के भी निर्देश दिए । उन्होंने विद्यालय के नवी, 11वीं के बच्चों का शैक्षिक भ्रमण कराने विद्यालय में इंडोर गेम, सभी बच्चों का हेल्थ कार्ड बनाने, समृद्ध प्रयोगशाला, बच्चों के भोजन में विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया ।
प्रबंध समिति ने विद्यालय की आवश्यकताओं को देखते हुए 14 . 69 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार व्यक्त किया । जिलाधिकारी ने विद्यालय में कार्यरत संविदा कर्मियों को श्रम विभाग द्वारा निर्धारित नई दरों के अनुसार वेतन निर्धारण करने, बच्चों के लिए ओपन एयर जिम की व्यवस्था करने ,उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मैगजीन आदि उपलब्ध करने का भी निर्देश दिया तथा सीएनडीएस व आईस के अधिकारियों से सभी निर्माण कार्य को समय से पूरा करने को कहा ।यहां के संविदा शिक्षकों को डाइट में तीन सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।प्रबंध समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी का इस बात के लिए विशेष आभार व्यक्त किया कि उनके प्रयासों से विद्यालय की तमाम समस्याओं त्वरित समाधान होने के साथ विद्यालय का शैक्षिक वातावरण पर इसका प्रभाव पड़ा है । जिलाधिकारी ने एसडीएम नितेश डांगर को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर विद्यालय के बच्चों से संवाद कर वहां की समस्याओं का अपने स्तर से समाधान करें । स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगा बैठक में एसडीएम नितेश डांगर, सीईओ एमएस बिष्ट, जेएनवी के प्राचार्य केके तिवारी, एसीएमओ डॉक्टर बलबीर सिंह, राजीव नवोदय के प्राचार्य आरएन मिश्रा, डॉक्टर कमलेश सक्टा एसटीओ गणेश चौथिया, सीएनडीएस के एसपी सुंदरियाल एम एस खान ,एडवोकेट नवीन मुरारी, बी डीकॉलोनी आदि लोग मौजूद थे। इससे पूर्व जिले का उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को जिलाधिकारी सहित सभी लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
