चंपावत| सोमवार को नेपाल सीमा के विलदेधार में हुई सड़क दुर्घटना में नया कुछ भी नहीं हुआ है |इस दुर्घटना में दो खिलती हुई कलियां समय से पूर्व मुरझा गई| शादी विवाह, होली, दीपावली मेलो एवं खुशी के हर मौसम में ऐसी अनहोनी होने की पहले से ही आशंकाएं बनी रहती है| सोमवार को भी आशंकाये हकीकत में बदल गई| दो युवा मृतकों के शवो का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए| उन अभागे माता-पिता के दर्द को कौन समझेगा ? जिन्होंने अपने युवा बेटो को सही सलामत बाराती बनाकर भेजा था| शाम को जब बारात लौटी तो माता-पिता को उनके लाडलो का कफन में लिपटा हुआ शव मिला| हर मां-बाप ने दिल में पत्थर रखकर इस नजारे को देखा| दुर्घटना का कारण खोजने की जरूरत नहीं है| वही हुआ जो आज तक होता आया है | जिसमें सैकड़ो लोगों ने अपनी जान गवाई और इतने ही लोग अपंग हुए होंगे| मांगलिक अवसरों पर शहनाई की गूंज़ मातमी धुन में बदलने की परिस्थितियों भी तो स्वयं लोग ही पैदा कर रहें है| जब चालक को नशा करता हुआ देख उसे मौत की सवारी चलाने देंगे ?तो घटना ने होना ही था| यदि लोग समय रहते वाहन को रोक कर सवारियों को उतार देते या पुलिस को फोन कर देते तो हो सकता था दोनों युवाओं को कफ़न ओडने से बचाया जा सकता था | लेकिन लोग इस प्रकार के नजारो क़ो खामोशी के साथ देखने एवं मूक दर्शक होने के तो आदि बन चुके हैं|
चंपावत मॉडल जिले को पूर्ण नशा मुक्त करने के अभियान में ईमानदार प्रयास कर रहे एसपी अजय गणपति का कहना है कि नशे को रोकने के लिए जो प्रभावी इंतजाम किए गए हैं, इसके बावजूद भी घटनाओं का होना इस बात का संकेत है कि मर्ज काफी गहरा है और इसके लिए स्वयं लोगों को भी सामने आकर इसके विरुद्ध खड़ा होना होगा वैसे अब पुलिस प्रत्येक चालक का एलकोमीटर से जांच करेगी |एएसआई क़ो एमबी एक्ट के चालान करने के अधिकार दिए जा रहे हैं| मुख्य राजमार्गों समेत ग्रामीण सड़क मार्गो में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं| एसपी का कहना है कि सबसे बड़ी आवश्यकता इस बात की है कि समाज के जिम्मेवार लोग अपना नैतिक दबाव बनाकर इस अभिशाप को कम करने में मददगार हो सकते हैं| लोगों को समझना होगा कि जिस तेजी के साथ नशा समाज में अपनी पैठ बनाता जा रहा है यदि इस वक्त हमारी जागरूकता नहीं रही तो इसके भयानक परिणाम को कोई रोक भी नहीं सकता है | जहाँ भी लोग जागरूक हुए हैं वहा का समाज भविष्य के प्रति काफी आशावान एवं हर मामले मै खुश हैं |