लोहाघाट। स्वामी विवेकानंद राजकीय पीजी कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में लगातार अनुसंधान कर रहे डॉ एसपी सिंह को ग्लोबल सोसायटी फॉर हेल्थ एंड एजुकेशनल ग्रुप द्वारा आत्मनिर्भर शिक्षा भारत रत्न और टैलेंटेड पर्सनालिटी 2024 “पद” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इससे पूर्व डॉ सिंह को एजुकेशनल एक्सीलेंट समेत तमाम अवार्ड मिल चुके हैं। भौतिक विज्ञान विषय पर एक दर्जन पुस्तकें लिखने, इनके द्वारा पढ़ाए छात्रों को कई बार कुलपति गोल्ड मेडलिस्ट पुरस्कार मिलने, गरीब छात्र छात्रों का हर तरह से सहयोग कर उनका सहारा बन कर उन्हें जीवन के ऊंचे मुकाम में पहुंचने, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के समन्वयक के रूप में इनके द्वारा सैकड़ो ऐसे गरीब छात्र छात्राओं, जिनके पास मेधा तो है लेकिन आगे पढ़ने में असमर्थ हैं, को ढूंढ ढूंढ कर उन्हें उच्च शिक्षा देने के साथ ऊंचे पायदान में ले जाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। विगत दिनों दिल्ली में राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर केएल राणा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं विशिष्ट जनों की उपस्थिति में डॉ सिंह को यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद लौटे पर डॉ सिंह का महाविद्यालय परिवार की ओर से भावपूर्ण स्वागत किया गया। प्राचार्य प्रो संगीता गुप्ता ने कहा यह पुरस्कार पीजी कॉलेज परिवार का न केवल सम्मान है बल्कि यह पुरुस्कार ऐसे शिक्षाविद्, सदा छात्र छात्राओं के लिए समर्पित रहने वाले, अपने कार्य व्यवहार से कॉलेज की गरिमा व गौरव बढ़ाते आ रहे भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष को मिला है जहां पुरस्कार स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहा होगा। विश्व प्रसिद्ध अद्वैत आश्रम मायावती के प्रेसिडेंट एवं अध्यात्म व वेदांत के विद्वान स्वामी शुद्धिदानंद जी महाराज, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे, उच्च शिक्षा के पूर्व निदेशक एवं शिक्षाविद् डॉ सीडी सूंठा, महाविद्यालय के पहले गोल्ड मेडलिस्ट एवं अपने पुरुषार्थ के बल पर जीवन के ऊंचे मुकाम में पहुंचे चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सेक्रेटरी जनरल और सीईओ डॉ रंजीत मेहता ने डॉक्टर सिंह को बधाई देते हुए कहा शिक्षक ईश्वर की ऐसी कृति है जो मोमबत्ती की तरह स्वयं जलकर दूसरों को रोशनी देते आ रहे हैं, ऐसे शिक्षकों को हमारा शत-शत नमन ।