रीठासाहिब। 2025 तक उत्तराखंड को पूर्ण नशामुक्त करने के अभियान में मॉडल जिला चम्पावत पुलिस लगातार इस कार्य में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा समय समय पर अभियान की समीक्षा कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरुष्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है। लधियाघाटी क्षेत्र में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट द्वारा नवंबर माह में 11.200 किलो ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को दबोचने में पहली बार सफलता मिली यही नहीं थाने में पहली बार तीन व्यक्तियों को गुंडा एक्ट के तहत निरुद्ध करने एवं दो लोगों की हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट को पुरुष्कृत कर उन्हें सम्मानित करने के साथ उनकी पूरी टीम को भी बधाई दी।
एसपी का कहना था कि आपराधिक तत्वों को पनपने से पूर्व ही उन पर शिकंजा कसने से उन्हें पनपने का मौका ही नहीं मिलता है। पुलिस व जनता के बीच आपसी तालमेल पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस को आम लोगों के बीच रहते हुए उनका इतना विश्वास अर्जित करना चाहिए कि, जिससे लोग पुलिस कार्य में स्वयं सहयोग देने के लिए आगे आए।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!