चम्पावत। जिला प्रशासन द्वारा भूकंप आने की स्थिति में किस प्रकार प्रभावित लोगों को अतिशीघ्र राहत साहायता एवं बचाव कार्य किए जाए, इसका आज गोरलचौड मैदान में मॉक ड्रिल किया गया। जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा पहले ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस आशय का गहन प्रशिक्षण दिया गया था। मॉक ड्रिल के माध्यम से चार स्थानों का चयन कर वहां कृत्रिम रूप से भूकंप आने से पैदा हुई परिस्थितियों से निपटने का प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने पर मार्ग में फंसे लोगों एवं प्रभावितों की किस प्रकार उन्हें बचाने एवं राहत सामग्री दिए जाने का प्रदर्शन किया गया। जिसमें पुलिस, एनडीआरएफ, एवं अन्य एजेंसियां सामिल थी।