चम्पावत। सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से बाराकोट रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। गौरतलब है कि विगत दिनों उत्तराखण्ड शासन द्वारा राजस्व पुलिस व्यवस्था के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों को नियमित पुलिस व्यवस्था के अधीन किये जाने हेतु पुलिस थानों व रिपोर्टिग पुलिस चौकियों का सृजन किया गया था उसी के तहत जनपद चम्पावत के थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत बाराकोट क्षेत्र में प्रस्तावित चौकी को भी रिपोर्टिग पुलिस चौकी बनाये जाने की अधिसूचना जारी की गयी थी, जिसमें बाराकोट व लोहाघाट क्षेत्र के 103 राजस्व ग्रामों को जोड़ा गया है।
सोमवार को सीएम धामी ने वर्चुअल माध्यम से उक्त रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा को चौकी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम क्षेत्रों में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने, लोगों में जन-जागरूकता फैलाये जाने, पीड़ितों की त्वरित सहायता/न्याय दिलाये जाने, दैवीय/अन्य प्रकार की आपदा में त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाकर लोगों की सहायता करने, ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियो को साईबर अपराधों व अन्य के सम्बन्ध में जागरूक करने, पुलिस हेल्प लाईन न0 112, साईबर हेल्प लाईन न01930 के सम्बन्ध में जागरूक करने सम्बन्धी निर्देश दिये गये।


डीएम व एसपी ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगणों से नवसृजित रिपोर्टिग पुलिस चौकी के अन्तर्गत कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। साथ ही आश्वस्त किया कि जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने, लोगों की सहायता किये जाने तथा पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा दैवीय आपदा व अन्य प्रकार की आपदाओं में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य किया जायेगा तथा प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को सार्थक बनाये जाने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा। उपस्थित लोगों ने बाराकोट क्षेत्र में रिपोर्टिग पुलिस चौकी खुलने पर सीएम का आभार जताया। इस अवसर पर ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगोली, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल, तहसीलदार विजय गोस्वामी, आरआई महेश चंद्रा, थानाध्यक्ष लोहाघाट मनीष खत्री, चौकी प्रभारी कुंदन बोहरा समेत तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्टिग पुलिस चौकी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले 103 ग्रामों की सूची-
बिसराड़ी, बॉज, तल्ली जिन्दी, ढुंगाजोशी, पट्यूड़ा, कोठेरा, मयू पठलति, भनार,बगौला, ढुंगा मल्ला, रैघाव, कामाज्यूला, बकरियजुला, पड़ासोसेरा, सूरी, नदेड़ा, बनकडिया, रेघाडी, चूलागांव, सुगरखाल, लूवाकोट, बैड़ाबेडवाल, छुलापे, निगालीगाड़, बुरौला, ताक, गोठकुण्डा, झिरकुनी, अदखण्डी, डोवाभागू, इजड़ा, रावलगाँव, ल्वार्की, सुरकोट, देवलीमाफी, बसौटी, ठठीगाँव, बोला, डुंगराओड़, बैड़ाओड़, बमेड़ा, पटनगाँव, दियारतोली, खकोड़ा हिचौली, छन्दा, छेड़ा, बॉस, लिति, आगर, चौड़ासाह, नैनीमहर, बेट्टा, वल्सौं, चमोली, जमाड़, चाचड़ी, जाखलग्गा सुतेड़ा, सील, सलान, नैत्र, गायकाज्यूँला, चामीमयगूँठ, मउ, सिमैला, मौलानी, लीदू, खेती, काकड़ी, चमरौली, कुनियाली, गंगाली पुलई, बरूड़ी, बाराकोट, खोलासुनार, फरतोला, गुरनानयावाद, गुरना संतोला, बखलंज, मिरतोली, सिंगदा, बोतड़ी, पुनई, कैलाड़ी, काकड़, पम्दा, गल्लागांव, कालाकोट, तड़ीगाँव, नौमाना, तड़ाग, मल्लाबापरू, तल्लाबापरू, बन्तोली, ग्वीनाड़, गैरी, बयोली लग्गा, बयोली खोलिया, गुमौद, च्यूरानी, भारतोली

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!