लोहाघाट। जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा भाजपा कार्यकर्ता की उत्पत्ति ही ऐसे तपे तपाए घर से होती है जो दूसरों की सेवा एवं उनका सहारा बनने के लिए ही राजनीति में प्रवेश करता है। यही वजह है कि भाजपा संगठन में कार्यकर्ता का सर्वोच्च स्थान होता है जिसके बलबूते पार्टी संगठन खड़ा होता है। श्रीमती रेखा यहां एक होटल में भाजपा जिला कार्यकारिणी की पहली बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी। इससे पूर्व उन्होंने बैठक का दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम के साथ शुभारंभ करते हुए कहा कि पार्टी दीप को साक्षी मानकर ही कार्य करती है। जिस प्रकार दीपक का प्रकाश सबको अपने प्रकाश से आलोकित करता है ठीक उसी प्रकार पार्टी समाज के किसी वर्ग के साथ भेदभाव किए बिना सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के मूल मंत्र से आत्मसात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड समेत देश को नई दिशा और दशा देने के प्रयास में लगी हुई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि उन्हें बजरंगबली की तरह अपनी शक्ति का पता नहीं है जबकि उनमें ऐसी शक्ति व सामर्थ है कि उन्होंने ही भाजपा को शून्य से शिखर तक पहुंचाया है।

उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व की क्षमता एवं सामर्थ्य को देखते हुए विपक्षी दल ऐसे हथकंडे अपनाने जा रहे हैं जिससे दुनिया में देश की छवि धूमिल की जा सके। उन्होंने सरकार व संगठन में सामंजस्य एवं एक दूसरे का पूरक बनने पर जोर देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को इस सत्य को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए की पार्टी है तो तभी हम सब का अस्तित्व भी है। भाजपा देश की राजनीति में अपनी अलग आन बान शान और पहचान रखती है। पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता दूर से ही अपने संस्कारों के कारण अपनी पहचान देने लगता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश को नेतृत्व मिलना एक दैवीय शक्ति ने ही उन्हें अवतरित किया है। उनके मिशन को पूरा करने के लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता बजरंगबली बनकर कार्य करने के लिए तैयार बैठा हुआ है। उन्होंने आगामी निकाय एवं पंचायती चुनाव में उन लोगों को धूल चटाने का आह्वान किया जो देश को कमजोर करने में तुले हुए हैं। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री का जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा, महामंत्री मुकेश कल्खुडिया एवं पूरन मेहरा, जिला प्रभारी विकास शर्मा, सह प्रभारी गणेश भंडारी, प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सतीश पांडेय, शंकर पांडे, श्याम नारायण पांडे, दीपक पाठक, हर्षवर्धन रावत, जिला उपाध्यक्ष राजू बिष्ट, मोहित पाठक, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष गौरव पांडे, कैलाश अधिकारी, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, आदि तमाम लोगों ने उनका भावपूर्ण स्वागत किया। महिला कार्यकर्ताओं ने आंचालिक परिधान में उनकी अगवानी की। ग्रामीण क्षेत्रों से आए छोलिया नृत्य भी उनका पारंपरिक स्वागत किया!

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!