लोहाघाट राजकीय पीजी कॉलेज के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के आगमन पर स्वामी विवेकानन्द जी के संदेशों को युवाओं में आत्मसात कराते आ रहे डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने उन्हें ज्ञापन देकर माननीय प्रधानमंत्री जी को दुनिया में अद्वैत एवं वेदान्त की रस धारा प्रवाहित करने के उद्गम स्थल अद्वैत आश्रम मायावती आने के लिए स्मरण कराया गया l
मालूम होकि आज से 125 वर्ष पूर्व स्वामी विवेकानन्द जी के कर कमलों से अद्वैत आश्रम की स्थापना की गई तथा उन्होंने एक पखवाड़े तक यहाँ ध्यान किया था l विगत वर्ष प्रधानमंत्री जी का मायावती आने का कार्यक्रम लगभग तय हो गया था जिसको लेकर यहाँ व्यापक तैयारियां भी की गई थी उसके बाद यहाँ के लोग प्रधानमंत्री जी के उत्सुकता से साथ आगमन की प्रतीक्षा कर रहे है l