देवीधुरा। बगवाल मेले के इतिहास में पुष्कर सिंह धामी उन खुशनसीब लोगों में है जिन्हें मुख्यमंत्री के रूप में मां बाराही ने उन्हें यहां आने का बुलावा भेजा था। सीएम धामी ने लगातार चौथी बार बगवाल के साक्षी बने। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी,भीमताल के विधायक राम सिंह कैरा,पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल,एडवोकेट रमेश कापड़ी , उत्तराखंड सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी, रेलवे कॉरिडोर के एमडी एवं बाराही मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हिरावल्लभ जोशी, आरएसएस के प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला,पूर्व सांसद डॉ महेंद्र पाल,पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरू,हल्द्वानी की छात्रा नेत्री रश्मि लमगड़िया, बीजेपी के वरिष्ठ नेता चेतन भैया,नैनीताल के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट,चंपावत के निर्मल रावत,रोशन लमगड़िया,लक्ष्मीकांत पांडे, कर्नल राकेश पाठक,ब्लॉक प्रमुख सुमन लता,डीएम नवनीत पांडे, एसपी अजय गणपति,पिथौरागढ़ की एसपी रेखा यादव, एसडीएम सौरभ असबाल, सीडिओ संजय कुमार, मेला मजिस्ट्रेट रिंकु बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, प्रमुख उद्योगपति एवं मंदिर के ट्रस्टी नरेंद्र सिंह लड़वाल, ट्रस्टी दिनेश जोशी आदि लोग शामिल थे ।