चंपावत। आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा संघ की जिला इकाई के लिए हुए चुनाव में डा. गिरेंद्र चौहान अध्यक्ष एवं डा सुधाकर गंगवार सचिव घोषित किए गए। पर्यवेक्षक एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा अशोक नगरकोटी की देखरेख में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर सीधे मुकाबले में डा. गिरेंद्र चौहान एवं दीपक पवार उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। डा. चौहान को 12 तथा उनके प्रतिद्वंदी डा. उमेश भारती को 10 वोट प्राप्त हुए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार को 16 एवं उनके प्रतिद्वंदी डा रवीश गड़कोटी को 6 मत मिले। सचिव पद पर डा. सुधाकर गंगवार,उपसचिव पद पर डा. भास्कर मेहंदीरत्ता, ऑडिटर के लिए डा. मुंशीलाल गोले, प्रचार एवं विज्ञान गोष्ठी सचिव डा. धीरज रावत के अलावा डा प्रकाश सिंह, डा. विनोद कुमार, डा. सुभाष राणा, डा. नमीता अग्रवाल, डा. इकरा खान को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। डा. नगरकोटी ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए सभी के द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
संघ के संरक्षक एवं जिला आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा अधिकारी डा. आनंद ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए उन्हें पद की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने अधिकारों व कर्तव्यों का पालन करते हुए चिकित्सा पेशे की गरिमा को बनाए रखते हुए आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कोरोना महामारी के दौरान आयुष चिकित्सा पद्धति से लोगों का काफी निकट संबंध रहा है तथा लोगों ने ऋषि मुनियों द्वारा परीक्षित की गई इस पद्धति को समझा है। ऐसी स्थिति में हम सभी की जिम्मेदारी होती है। कि हम आयुर्वेद एवं आयुष चिकित्सा को हर स्तर पर बढ़ावा देते हुए लोगों को सस्ती व निरापद दवाओं के जरिए स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की दिशा में कार्य करें। अंत में निर्वाचित सभी पदाधिकारियों ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *