चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा चंपावत जिले को मॉडल जिला बनाने के क्रम में लगातार यहां नई कड़ियां जुड़ती जा रही है। समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में वृद्धो के लिए प्रस्तावित वृद्धाश्रम के निर्माण का जो प्रस्ताव शासन को भेजा गया था उसे हरी झंडी मिल गई है। लगभग 9 करोड रुपए लागत के इस वृद्धाश्रम में 50 वृद्धो को रहने की पूरी व्यवस्था होगी। इसका निर्माण उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन परिषद द्वारा किया जाएगा। मालूम हो कि सीनियर सिटीजन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन एवं माननीय न्यायालय द्वारा हर जनपद में वृद्धाश्रम बनाने की पहले ही पहल की जा रही थी। चंपावत जिले में वृद्धाश्रम बनने के बाद यहा एक अभाव की पूर्ति हो जाएगी।