देवीधुरा। बाराही धाम में मानस माला खंड के तहत यहां बनने वाले भव्य मंदिर एवं अन्य सौन्दर्यीकरण के कार्यों के लिए कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग को नए सिरे से जहां आगणन तैयार करना होगा वही पर्यटन विभाग को भी नए सिरे से डिजाइन तैयार कर लोनिवि को देना होगा। श्री मा बाराही शक्तिपीठ ट्रस्ट द्वारा नए मंदिर का स्वरूप आम सहमत के आधार पर जिलाधिकारी को सौंप दिया है। जिसमें सोमवार को आगे की कार्रवाई प्रशासनिक तौर पर शुरू होगी। अब पर्यटन विभाग को ट्रस्ट के अनुसार नया डिजाइन तैयार करना होगा। जिसमें अब तीन-चार माह का विलंब होने के साथ इस मंदिर माला के तहत स्वीकृत 12 करोड़ 53 लाख रुपए की राशि में भी संशोधन होना स्वाभाविक है।
इस वर्ष बाराही धाम में होने वाले बगवाल मेले का शुभारंभ 16 अगस्त को केंद्रीय राज्य अजय टम्टा एवं मेले की मुख्य आकर्षण बगवाल यानी 19 अगस्त को यहां मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मुख्य अतिथि के रूप में यहां मेले में शामिल होंगे। बाराही मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया एवं श्री बाराही शक्तिपीठ के ट्रस्टी नरेंद्र सिंह लड़वाल के अनुसार उनकी इस संबंध में दोनों जनप्रिय नेताओं से वार्ता हो चुकी है। तथा वह इस ऐतिहासिक मेले में आने के लिए अपनी सहमति दे चुके हैं। श्री लमगड़िया का कहना है भले ही मंदिर के स्वरूप को बदलने में तकनीकी कारणों से कुछ विलंब अवश्य हुआ है लेकिन यहां मंदिर निर्माण एवं मंदिर माला के तहत होने वाले किसी भी कार्य के लिए ऐसे सुखद संयोग बन रहे हैं कि यहां भव्य व दिव्य मंदिर के निर्माण के लिए किसी भी स्तर पर धन की कमी बाधक नहीं बनेगी। सभी लोग पूरी श्रद्धा के साथ उत्तराखंड में चार धामों के बाद कुमाऊं के इस पहले धाम के स्वरूप को सामने लाने के गवाह बनना चाहते हैं।