चंपावत। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने विगत दिवस अत्यधिक बारिश से प्रभावित चम्पावत विधानसभा के ग्राम बेलखेत,अमोडी क्षेत्र में बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर ज़मीनी स्थिति का जायज़ा लिया और स्थानीय निवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं।
साथ ही जिलाधिकारी से फोन में वार्ता कर बेलखेत के ग्रामीणों के लिए पुल बनने तक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था के लिए कहा गया । इस मौके पर पूर्व विधायक के साथ यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद बडेला अमित जोशी, ग्रामीण नरेश सिंह,अनिल सिंह, रघुनाथ सिंह, शेर सिंह, विक्रम सिंह, प्रयाग सिंह आदि लोग मौजूद रहे।