लोहाघाट। ब्लाक अंतर्गत सुदर्का गांव के हरि दत्त का परिवार सांस रोक कर किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। विगत दिनों हुई भारी वर्षा के कारण उसके मकान के पास से ही भूस्खलन हो गया था जिससे उसके मकान के लिए भारी खतरा पैदा हो गया है। परिवार के ऊपर आए संकट को देखते हुए हरिदत्त दिल्ली से घर आ गया है। हरिदत्त को उसी वक्त अनहोनी की आशंका हो गई थी जब पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण के वक्त ऊंची दीवार बनाने के उसके अनुरोध को स्वीकार न कर मात्र 1.8 मीटर लंबी दीवार बना दी थी। तभी से वहां भूस्खलन होने की आशंका बनी हुई थी। जो विगत सात जुलाई को हकीकत में सामने आ गई। हरी दत्त ने लोनिवि के अधिकारियों को सूचित कर शीघ्र वहां पक्की दीवार बनाने की मांग की है। हरिदत्त का कहना है कि जब तक बच्चों की सुरक्षा का इंतजाम नहीं होती है तब तक वह घर नहीं छोड़ सकता है। उसकी स्थिति देखकर हर किसी को उसकी स्थिति पर दया आ रहा है।