74 वा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर पालिका परिषद चंपावत अध्यक्ष विजय वर्मा की अध्यक्षता में गणतंत्रता दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष द्वारा नगरपालिका स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर राजेंद्र गहतोड़ी को मनोनीत करते हुए शॉल ओढ़ाकर उनको सम्मानित किया गया व उनको ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त होने पर शुभकामनाएं देते हुए नगरपालिका परिवार में सम्मिलित होने पर नगर पालिका की स्वच्छता मुहिम में सहयोग हेतु स्वागत किया गया, जिसके उपरांत नगर पालिका द्वारा समस्त पर्यावरण मित्रों को अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी व सभासद गणों के द्वारा शीतकालीन वर्दी का वितरण किया गया।

जिसके उपरांत अध्यक्ष एवं समस्त सभासद गण व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चंपावत द्वारा शहीद राहुल रेंसवाल की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उनकी माता एवं पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एवं कनलगांव वार्ड में के 05 भूतपूर्व सैनिकों को भी अध्यक्ष द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।


जिसके उपरांत राजकीय इंटर कॉलेज चंपावत में स्वच्छता अभियान चलाया गया। गणतंत्रता दिवस कार्यक्रम का संचालन सिटी मिशन मैनेजर महेश चौहान द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार एवं अध्यक्ष विजय वर्मा की द्वारा उपस्थित समस्त नगर पालिका के कर्मचारियों एवं नगर के समस्त नगरवासियों को 74 वे गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की गई एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेंद्र जी द्वारा नगरपालिका को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में जन सहभागिता के साथ सहयोग प्रदान करने हेतु नगर पालिका को आश्वासन दिया गया।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में नगरपालिका समस्त बोर्ड व नगरपालिका स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेंद्र गहतोड़ी एवं अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा व नगरपालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *