देवीधुरा। राज्यसेतु आयोग उत्तराखंड के युवाओं को हर दृष्टि से दक्ष कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए मजबूत सहारा देगा, किंतु उन्हें स्वयं अपने पैरों में खड़ा होने के लिए जीवन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए आधुनिक तकनीकी, ज्ञान विज्ञान से अपनी समझ बढ़ानी होगी । यह बात राज्य सेतु आयोग के उपाध्यक्ष एवं दर्जा कैबिनेट मंत्री राजशेखर जोशी ने उनसे मिलने आए युवाओं से कहीं । उन्होंने कहा उत्तराखंड में विकास एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए उनकी टाटा, यूनिसेफ एवं ब्रिगेड माउंटेन से वार्ता का दौर शुरू हो गया है । राज्य में इन संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर विकास को नई दिशा दी सकती है । आयोग का इरादा काम करने वाले महिला पुरुष एवं युवाओं को कौशल विकास का ऐसा गहन प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के जरिए अपने पैरों में खड़ा करने की दिशा में प्रभावी पहल की जा रही है । बाराही धाम के कुमाऊं के हृदय में होने के कारण यहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की स्थिति संतोषजनक नहीं है । यहां ऐसा बड़ा अस्पताल खोलने पर विचार किया जाएगा जिससे यहां की सीमा से लगे अल्मोड़ा,, नैनीताल जिलों के लोग भी लाभान्वित हो सके ।
राजशेखर जोशी ने कहा की आज के समय में ऐसी तकनीकी विकसित हो चुकी है जिसमें मशीन ही सब कुछ कर रही है । ऐसी स्थिति में युवाओं को अपने को इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार होना होगा । आज एआई की महत्वपूर्ण भूमिका हो गई है। मनोविज्ञान एवं समाजशास्त्र में समन्वय स्थापित कर आगे बढ़ना होगा । ग्रामीण विकास में ग्राम प्रधानो की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए राजशेखर जोशी का कहना था कि गांव के विकास का स्वरूप कैसा होना चाहिए ? यह ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को तय करना है । मौसम के बदले तेवर को देखते हुए जल संचय एवं पर्यावरण संरक्षण हमारी सोच की सर्वोच्च प्राथमिकता बन गई है । क्लाइमेटिक ज़ोन के जरिए रोजगार एवं विकास की नई सोच पैदा करनी होगी । पाटी जैसे साधनविहीन ब्लॉक को पिछड़े ब्लॉकों की श्रेणी में शामिल किया जाएगा इन सब कार्यों में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को द्रढ इच्छा शक्ति से साथ आगे आकर अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह करना होगा। इस अवसर पर देवीधुरा के ग्राम प्रधान ईश्वर बिष्ट ने राजशेखर जोशी का स्वागत करते हुए उन्हें अन्य समस्याओं के अलावा स्थानीय पीजी कॉलेज में नए विषयों के सृजन की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन भी दिया । राजशेखर जोशी मंगलवार को जिला मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा करँगे ।