चंपावत। किसान यूनियन ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को न मिलने पर घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को डीएम के माध्यम से ज्ञापन दिया। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नवीन करायत के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला। यूनियन का कहना था जब उद्यान विभाग के निदेशक ही भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हो तो कैसे किसानों को सही बीज व फल पौध तथा अन्य सामग्री मिल सकती है? किसानों का आरोप है कि लघु सिंचाई विभाग की योजनाएं केवल ठेकेदारों के प्रस्ताव पर बनाई जा रही हैं। उन्होंने मांग की कि लघु सिंचाई विभाग की योजनाएं किसानों,कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों व उद्यान विभाग के फील्ड कर्मियों के प्रस्ताव पर बनाई जाए। जिले में सब्जी बीज फल, पौधों व अन्य सामग्री के क्रय के लिए जिला स्तर पर समिति गठित की जाए।जिसमें प्रगतिशील किसान केवीके के वैज्ञानिक उद्यान विभाग के अधिकारी शामिल हो।इसी प्रकार की प्रक्रिया कृषि विभाग के द्वारा दिए जाने वाले टैंकों के लिए भी लागू की जानी चाहिए। टैंक वहां कदापि न दिए जाएं जहां खेती व सब्जी उत्पादन नहीं किया जाता है।
किसानों का आरोप था कि दुग्ध संघ पानी के मोल दूध खरीद रहा है।संघ में व्याप्त भ्रष्टाचार से हाडतोड़ मेहनत करने वाले दुग्ध उत्पादकों का खून चूसा जा रहा है। यूनियन का कहना था कि पहली बार दूध संघ में एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के डिग्री धारी प्रबंधक अरुण टमटा मिले थे। जिसने यहां 6 माह में ही व्यवस्था में सुधार ही नहीं बल्कि उत्पादकों को समय से भुगतान मिलने के साथ उनके हित में अनेक कार्य किए जाने लगे। लेकिन दुग्ध संघ में कब्जा जमाए लोगों ने इस प्रबंधक को प्रोत्साहित करने के बजाय तबादला करा दिया गया ।किसानों ने उनके हित एवं चंपावत को मॉडल जिला बनाने के लिए प्रबंधक श्री टम्टा की सम्मानजनक वापसी की भी मांग की। किसानों ने कोटा, रोलमेल आदि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कर वहां फूलों की खेती को पुनर्जीवित करने की भी आवश्यकता पर जोर दिया। किसानों ने जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के साथ जिला योजना में मौन पालन,मत्स्य पालन,बैमौसमी सब्जियों,पॉलीहाउस आदि कार्य के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये की धनराशि प्रस्तावित करने पर जोर दिया। जिससे जिले में अधिकाधिक लोगों को रोजगार मिल सके।उन्होंने जिले में एक साथ मौन पालन कार्यक्रम को भी संचालित करने पर जोर दिया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *